वोटर आईडी रीप्रिंट कैसे करे | Voter Id Reprint Kaise Kare In Hindi | Voter Id Reprint Charge
नमस्कार दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी स्वस्थ और खुशहाल होंगे। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर – वोटर आईडी कार्ड रीप्रिंट कैसे करें 2025, वोटर आईडी रीप्रिंट करने में कितना शुल्क लगता है, और क्या आप इसे घर बैठे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं?
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम हो जाता है या फिर Damage हो जाता है। ऐसी स्थिति में उनके मन में कई सवाल आते हैं,
1. अब नया वोटर कार्ड कैसे मिलेगा?
2. रीप्रिंट कराने का प्रोसेस क्या है?
3. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं?
4. कितना शुल्क देना होगा?
अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां हम आपको वोटर आईडी रीप्रिंट की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे।
वोटर आईडी रीप्रिंट क्या है | What is Voter ID Reprint?
जब आपका मौजूदा वोटर कार्ड गुम या खराब हो जाता है, तो आप उसी वोटर आईडी का एक Duplicate Card फिर से प्राप्त कर सकते हैं। इसे ही Voter ID Reprint कहते हैं।
वोटर आईडी रीप्रिंट करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट | Documents required for reprinting voter ID
1. वोटर कार्ड नंबर (EPIC Number)2. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र3. मोबाइल नंबर (OTP के लिए) 4. पता (जहां नया कार्ड भेजा जाएगा)
वोटर आईडी रीप्रिंट कैसे करे? Voter Id Reprint Kaise Kare
वोटर आईडी को रीप्रिंट करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के अपना वोटर आईडी कार्ड को बड़े ही आसानी से रीप्रिंट कर सकते है |
1. सबसे पहले आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://voterportal.eci.gov.in !
2. क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज ओपन होगा अपना अकाउंट Create करे !
.png)
3. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खोलेगा जिसमे आपको कई आप्शन दिखाई देंगे आपको Replacement Of Voter ID वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है !
4. इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा आपको निचे में एक LETS START का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे !
5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे पूछेगा क्या आपके पास वोटर आईडी नंबर है या नहीं अगर है तो आपको YES वाले आप्शन पर अगर नहीं है तो NO वाले आप्शन पर क्लिक करे !
6. इसके बाद आपको अपना वोटर आईडी नंबर डालना होगा और Fetch Details पर क्लिक करे | अगर आपके पास नहीं है तो आपको नो वाला आप्शन पर क्लिक करना होगा आपको वहा सर्च करने का आप्शन मिल जायेगा !
7. Fetch Details करने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी !
8. आपको निचे में एक आप्शन दिखाई देगा Continue For Replacement Of Voter ID इसपे क्लिक करे !
9. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसपे OTP आएगा उसे दर्ज करे और और Veryfi पर क्लिक करे !
10. इसके बाद आपको कुछ Reason देना होगा की आप वोटर आईडी क्यों रीप्रिंट करना चाहते है आप लॉस्ट का भी रीज़न दे सकते है और Save & Continue पर क्लिक करे !
11. इसके बाद आपके सामने तिन आप्शन आयेंगे !
1. I will collect epic from vrc/csc
2. I wish to receive my voter id by post
3. I will collect voter id from BLO
12. आपको दुसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना है, और Save & Continue पर क्लिक करना है, और इसके बाद आपको Offline Payment मेथड दिखाई देगा उसपे क्लिक करे ! आपको 25 रू का पेमेंट देना होगा जो आपको वोटर आईडी लाके देगा Continue पर क्लिक करे
13. आपको एक स्लीप मिलेगी जिसका स्क्रीन शॉट ले ले और submit कर दे इसके बाद आपको एक रेफेरेंस नंबर मिल जाएगा उसे नोट कर ले जिस्ससे आप स्टेटस चेक कर पाएंगे |
वोटर आईडी रीप्रिंट शुल्क कितना है | What is the Voter ID reprint fee?
वोटर आईडी रीप्रिंट के लिए आपको एक भी रूपये शुल्क देने आवश्यकता नहीं है, आप इसे फ्री में रीप्रिंट कर सकते है,
निष्कर्ष (Conclusion)
अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है या टूट गया है तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन रीप्रिंट करवा सकते हैं और नया वोटर कार्ड कुछ ही दिनों में अपने पते पर प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों, उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी कि Voter ID Reprint कैसे करें।
अगर यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।
0 Comments