Ticker

6/recent/ticker-posts

Pan Card कैसे बनाते है 2025 में | Pan Card Kaise Banaye in hindi

Pan Card कैसे बनाएं 2025 | Pan Card Kaise Banaye

पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो भारत में आयकर विभाग (Income Tax Department) के द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड आपके वित्तीय लेन-देन के लिए आवश्यक होता है। और एक डॉक्यूमेंट भी है जिसे आप बहुत सारे जगह इस्तेमाल कर सकते है । जैसे - बैंक खाते में, एक डॉक्यूमेंट के रूप में 

Pan Card कैसे बनाते है 2025 में | Pan Card Kaise Banaye in hindi

आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट में हम बताएंगे कि Pan Card kaise apply karate hai, और कौन से दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट लगते है, आप स्टेप्स को फॉलो कर के आपने Pan Card बना सकते है!

ये भी पढ़ेंFlipkart Pe Seller Account Kaise Banaye | Aur Flipkart Pe Product Kaise Sell Kaise Kare

Pan Card के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for PAN Card

1. आधार कार्ड की फोटोकॉपी (केवल आपका आधार से हो जाएगा किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं)
2. दो पासपोर्ट साइज फोटो
3. पहचान पत्र की फोटोकॉपी (जैसे कि वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

NSDL से पैन कार्ड कैसे ऑनलाइन करे? 

1. सबसे पहले Google में सर्च करना है, NSDL (National Securities Depository Limited) सर्च करने के बाद आपको सबसे ऊपर दिखेगा Online Pan Application उसपे क्लिक करे है।

2.  पैन का टाइप सलेक्ट करे जैसे – न्यू पैन कार्ड है, तो (New Pan - Indian Citizen Form 49A) सलेक्ट करे और Category में Individual सलेक्ट करे और अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरे और SUBMIT पर क्लिक करे आगे बढ़े ।

3. SUBMIT पर क्लिक करने के बाद आपको Token Number मिल जाएगा उसे नोट करे और Continue With Pan Application Form पर क्लिक करे ।

4. अगला पेज ओपन होने के बाद Submit Digitally Thought e-Kyc & eSign ऑप्शन को सलेक्ट करे, और अपनी आधार की डिटेल्स डालें और अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स डालें और Next पर क्लिक करे ।

5. अपनी इनकम का सोर्स सलेक्ट करे अगर कोई इनकम नहीं तो No Income Ko सलेक्ट करे और नीचे अपना Address, Contact Details भरे और Next करे ।

6. Indian Citizen सलेक्ट करे अपना State, City सलेक्ट करे आपके सामने AO Code आयेगा उसे सलेक्ट करे और Next करे ।
7. इस पेज आपको सिर्फ नीचे I/We के नीचे आपको Himself/Herself सलेक्ट करना है, Submit पर क्लिक करे ।

8. इस पेज में आपको आधार के शुरू के 8 अंक डालने है, और Proceed पर क्लिक करे, आपको Payment Mode दिखाई देगा आपको 107 रुपए का पेमेंट करना है ।

9. पेमेंट हो जाने के बाद आपको ऑथेंटिकेट पर क्लिक करे उसके बाद Continue With eKyc पर क्लिक करे आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे डाले और Submit करे ।

10. Continue With eSign पर क्लिक करे आधार नंबर डाले और Send ओटीपी पर क्लिक करे, आधार ओटीपी डाले और Veryfi OTP पर क्लिक करे आपका पैन कुछ दिन में बाद के रेडी हो जायेगा ।

11. Pan Card बनाने की प्रक्रिया में 15-20 दिन का समय लगता है। आपको इतने दिनों तक कम से कम वेट करना होगा ।

पैन कार्ड का इतिहास | History Of Pan Card

1. भारत सरकार ने 1961 में आयकर विभाग को एक स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) जारी करने का निर्देश दिया ।

2. आयकर विभाग ने 1964 में पैन कार्ड जारी करना शुरू कर किया।

3. Pan Card को आयकर दाताओं के लिए 1970 में अनिवार्य बना दिया गया ।

4. पैन कार्ड को सन् 1990 में एक नए रूप में जारी किया गया था जिसमें एक फोटो और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल थी।

5. Pan Card को एक Digitally रूप में सन् 2001 में जारी किया गया, जिसमें एक Qr Code और अन्य सुरक्षा विशेषताएं शामिल थीं, और अभी तक है।

निष्कर्ष

हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना कि Pan Card Kya Hai, Pan Card Kaise Banaye Hindi Me, और Pan Card क्या होता है, और Pan Card के इतिहास के बारे में जाना, आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि ये जानकारी आपके दोस्त तक भी पहुंचे धन्यवाद |

Post a Comment

0 Comments